Friday, May 13, 2022
करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कॉलेज लखनऊ के शाहीनदा हसन पुस्तकालय में आज दिनांक 14.05.2022 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक था " N-List कंसोर्सिया के माध्यम से ई -संसाधनों का उपयोग कैसे करें?" जिसमें पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ जेबा खानम ने अध्यापिकाओं और छात्राओं को N-List के बारे में जानकारी प्रदान की एवं उनके प्रश्नों का समाधान भी किया। भारत सरकार द्वारा N-List कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध विस्तृत पाठ्य सामग्री का शैक्षिक उपयोग कैसे किया जाए यह जानकारी इस कार्यशाला के माध्यम से प्रदान की गई । संपूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन महाविद्यालय की प्राचार्या "श्रीमती सहेर हुसैन" के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment