Saturday, July 18, 2020
Sunday, June 21, 2020
अंतराष्टीय योग दिवस पर करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज मे आनलाईन कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ ।आज दिनाँक 20.06.2020 को अँतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को बताने के लिये करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज के N.S.S की तीनो इकाइयो द्वारा एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे मुख्य वक्तता के रुप मे योग गुरु मँगेश त्रिवेदी एवँ इँटरनेशनल पीक परफारमेँश स्टडीज़ अचँना सिंह आमँत्रित थी।इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम योग गुरु मँगेश त्रिवेदी जी ने योग करने के लाभ एवँ उसकी विभिन्न विधियो को रुचिकर ढँग से बताकर सभी को लाभानवित किया।इसके पशचात् अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर अचँना सिंह ने मेडिटेशन की कुछ महत्वपूणँ बातों से अवगत कराया तथा इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभाव के विषय मे भी बताया।इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल सुश्री कुदसिया परवीन, कार्यक्रम अधिकारी डाँ.शाहीन खान,डाँ.आयेशा वारसी ,डाँ.सायमा रफत और छात्रायेँ उपस्थित रहीं।लखनऊ ।आज दिनाँक 20.06.2020 को अँतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को बताने के लिये करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज के N.S.S की तीनो इकाइयो द्वारा एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे मुख्य वक्तता के रुप मे योग गुरु मँगेश त्रिवेदी एवँ इँटरनेशनल पीक परफारमेँश स्टडीज़ अचँना सिंह आमँत्रित थी।इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम योग गुरु मँगेश त्रिवेदी जी ने योग करने के लाभ एवँ उसकी विभिन्न विधियो को रुचिकर ढँग से बताकर सभी को लाभानवित किया।इसके पशचात् अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर अचँना सिंह ने मेडिटेशन की कुछ महत्वपूणँ बातों से अवगत कराया तथा इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभाव के विषय मे भी बताया।इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल सुश्री कुदसिया परवीन, कार्यक्रम अधिकारी डाँ.शाहीन खान,डाँ.आयेशा वारसी ,डाँ.सायमा रफत और छात्रायेँ उपस्थित रहीं।
Sunday, May 31, 2020
Thursday, April 23, 2020
World Book Day, also known as World Book and Copyright Day, or International Day of the Book, is an annual event organized by the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) to promote reading, publishing, and copyright. The first World Book Day was celebrated on 23 April in 1995, and continues to be recognized on that day. A related event in the United Kingdom and Ireland is observed in March.
Wednesday, April 15, 2020
अनुराधा शरतचंद्र उपाध्याय का बहुत प्रसिद्ध उपन्यास है, आप भी इसे पढ़ सकते हैं
अनुराधा
उपन्यास
लेखक:- सरतचंद चटोपाध्याय
पढ़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें:- https://hindi.matrubharti.com/book/read/content/19874982/anuradha-1
लड़की के विवाह योग्य आयु होने के सम्बन्ध में जितना भी झूठ बोला जा सकता है, उतना झूठ बोलने के बाद भी उसकी सीमा का अतिक्रमण किया जा चुका है और अब तो विवाह होने की आशा भी समाप्त हो चुकी है। ‘मैया री मैया! यह कैसी बात है?’ से आरम्भ करके, आंखें मिचकाकर लड़की के लड़के-बच्चों की गिनती पूछने तक में अब किसी को रस नहीं मिलता। समाज में अब यह मजाक भी निरर्थक समझा जाने लगा है। ऐसी ही दशा है बेचारी अनुराधा की। और दिलचस्प बात यह है कि घटना किसी प्राचीन युग की नहीं बल्कि एकदम आधुनिक युग की है। इस आधुनिक युग में भी केवल दान-दहेज, पंचाग, जन्म-कुंड़ली और कुल-शील की जांच-पड़ताल करते-करते एसा हुआ कि अनुराधा की उम्र तेईस को पार कर गई, फिर भी उसके लिए वर नहीं मिला।
Tuesday, April 14, 2020
करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज
करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज की स्थापना जस्टिस मौलवी सैयद करामत हुसैन साहिब ने केसर बाग में किराये की बिल्डिंग में की थी। 6 लड़कियों के साथ शुरू हुए इस कॉलेज का सफर आज अपनी तीनों विंग में लगभग 7,000 स्टूडेंटस के साथ क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह शहर का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसके पास अपना हॉकी ग्राउंड है। यहां की हॉकी टीम ने नैशनल लेवल पर नाम कमाया है।