अंतराष्टीय योग दिवस पर करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज मे आनलाईन कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ ।आज दिनाँक 20.06.2020 को अँतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को बताने के लिये करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज के N.S.S की तीनो इकाइयो द्वारा एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे मुख्य वक्तता के रुप मे योग गुरु मँगेश त्रिवेदी एवँ इँटरनेशनल पीक परफारमेँश स्टडीज़ अचँना सिंह आमँत्रित थी।इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम योग गुरु मँगेश त्रिवेदी जी ने योग करने के लाभ एवँ उसकी विभिन्न विधियो को रुचिकर ढँग से बताकर सभी को लाभानवित किया।इसके पशचात् अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर अचँना सिंह ने मेडिटेशन की कुछ महत्वपूणँ बातों से अवगत कराया तथा इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभाव के विषय मे भी बताया।इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल सुश्री कुदसिया परवीन, कार्यक्रम अधिकारी डाँ.शाहीन खान,डाँ.आयेशा वारसी ,डाँ.सायमा रफत और छात्रायेँ उपस्थित रहीं।लखनऊ ।आज दिनाँक 20.06.2020 को अँतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को बताने के लिये करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी जी कालेज के N.S.S की तीनो इकाइयो द्वारा एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे मुख्य वक्तता के रुप मे योग गुरु मँगेश त्रिवेदी एवँ इँटरनेशनल पीक परफारमेँश स्टडीज़ अचँना सिंह आमँत्रित थी।इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम योग गुरु मँगेश त्रिवेदी जी ने योग करने के लाभ एवँ उसकी विभिन्न विधियो को रुचिकर ढँग से बताकर सभी को लाभानवित किया।इसके पशचात् अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर अचँना सिंह ने मेडिटेशन की कुछ महत्वपूणँ बातों से अवगत कराया तथा इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभाव के विषय मे भी बताया।इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल सुश्री कुदसिया परवीन, कार्यक्रम अधिकारी डाँ.शाहीन खान,डाँ.आयेशा वारसी ,डाँ.सायमा रफत और छात्रायेँ उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment