करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज की स्थापना जस्टिस मौलवी सैयद करामत हुसैन साहिब ने केसर बाग में किराये की बिल्डिंग में की थी। 6 लड़कियों के साथ शुरू हुए इस कॉलेज का सफर आज अपनी तीनों विंग में लगभग 7,000 स्टूडेंटस के साथ क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह शहर का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसके पास अपना हॉकी ग्राउंड है। यहां की हॉकी टीम ने नैशनल लेवल पर नाम कमाया है।
No comments:
Post a Comment